नई दिल्ली. दिल्लीवालों को तहजीब सिखाने के लिए शुक्रवार को मेट्रो में पहुंचे वीरेंद्र सहवाग और उनकी टीम को प्रशंसकों की धक्का मुक्की और अव्यवस्था का सामना करना पड़ा।
दसअसल मेट्रो के यात्रियों को व्यवहार सिखाने के लिए चलाए जा रहे जागरुकता अभियान के तहत शुक्रवार को दिल्ली डेयरडेविल्स के खिलाड़ी यहां पहुंचे। लेकिन इस कारण न सिर्फ मेट्रो कर्मियों को भारी मुश्किलों को सामना करना पड़ा बल्कि सुरक्षाकर्मियों के लिए भी परेशानी का सबब बन गया।
डीएमआरसी ने दिल्ली डेयरडेविल्स से यह करार किया था कि उसके खिलाड़ी मेट्रो में आकर ट्रेन और प्लेटफॉर्म साफ रखने, ट्रेन के दरवाजों में बाधक न बनने और पीली रेखा के पीछे खड़े होने के लिए यात्रियों से अपील करेंगे। लेकिन आईएनए स्टेशन से जैसे ही टीम के सदस्य मेट्रो में चढ़े, भीड़ बेकाबू हो गई।
पसंदीदा क्रिकेटरों को अपने बीच पाकर सैकड़ों प्रशंसक इकट्ठा हो गए और ऑटोग्राफ लेने के लिए एक दूसरे को धक्का देते हुए खिलाड़ियों के करीब आने लगे। मेट्रो का अंतिम डिब्बा क्रिकेटरों के लिए आरक्षित रखा गया था लेकिन जैसे ही ट्रेन आई, डिब्बे के अंदर तैनात पुलिसकर्मी भी भीड़ को नियंत्रित नहीं कर पाए और प्रशंसक डिब्बे में घुस गए।
इस दौरान क्रिकेटर आईएनए से उद्योग भवन तक के दो स्टेशन के सफर के दौरान चुपचाप नजर आए। इरफान पठान, उमेश यादव और योगेश नागर ने जरूर प्रशंसकों का हाथ हिलाकर अभिवादन किया। जैसे ही खिलाड़ी मेट्रो स्टेशन से निकले, सुरक्षाकर्मियों ने राहत की सांस ली।
इस शख्स ने लड़ी थी इंसानियत पर लगे धब्बे को मिटाने की लड़ाई
भविष्य में अगर किसी ने मुंबई में दिखाई ताकत, तो चुप नहीं बैठेंगे राज ठाकरे
शादी के नाम पर बेचता था नाबालिग लड़कियां, सामने आया चेहरा
आज प्राची देसाई और इंडियन ऑयडॉल स्टार होंगे साथ-साथ
नेता जी की पार्टी में पी शराब और बाहर निकलते ही बन गए शैतान!
यहां तो पुलिस के अधिकारी ही लगे हुए हैं गोरखधंधे में
जानिए, यूजीसी नेट की परीक्षा में बदल चुका है बहुत कुछ
देश की राजधानी में आज 1.34 करोड़ लोग करेंगे 2423 के भाग्य का फैसला
Copyright © 2023-24 DB Corp ltd., All Rights Reserved
This website follows the DNPA Code of Ethics.