- Hindi News
- Each College Will UGC Rs. 3 Million Grant
Ads से है परेशान? बिना Ads खबरों के लिए इनस्टॉल करें दैनिक भास्कर ऐप
यूजीसी हर कॉलेज को देगी Rs. 3 लाख अनुदान
शिमला. प्रदेश के कॉलेजों में अध्ययनरत छात्रों को अब पढ़ाई के साथ-साथ भविष्य संवारने की चिंता भी नहीं सताएगी। छात्रों की इस परेशानी को दूर करने के लिए सरकार अब कॉलेज स्तर पर करियर काउंसलिंग कम गाइडेंस सेल खोलेगी। इसमें यूजीसी भी प्रति कॉलेज तीन लाख रुपए की वित्तीय मदद देने को तैयार है। इससे प्रदेश के सरकारी कॉलेजों में अध्ययनरत करीब एक लाख छात्रों को लाभ होगा। क्या है सैल कॉलेज स्तर पर खुलने वाले कैरियर काउंसलिंग कम गाइडेंस सेल को खोलने के पीछे तर्क ये है कि छात्रों को विषय चयन के साथ-साथ भविष्य में किसी तरह परेशानी न आए। स्कूल से निकलकर जब छात्र कॉलेज की दहलीज तक पहुंचे, तो उसे विषय चयन में परेशानी न आए। साथ ही कॉलेज में पढ़ाई के दौरान छात्रों को प्रतियोगी परीक्षाओं के लिए तैयार करना भी गाइडेंस सैल का काम होगा। छात्रों को होगा लाभ शिक्षा मंत्री आईडी धीमान का कहना है कि गाइडेंस सैल उच्च शिक्षा के साथ-साथ भविष्य संवारने में भी मददगार साबित होगा। उन्होंने कहा कि इसके पीछे सरकार का उद्देश्य छात्रों को भविष्य में बेहतर विकल्प प्रदान कराना है। रोजगार मेला भी लगेगा गाइडेंस सैल का प्रयास रहेगा कि कॉलेज स्तर पर बड़ी कंपनियों को बुलाकर रोजगार मेले का आयोजन किया जाए। साथ ही कंपनी की मांग के अनुसार कोर्स शुरू किए जाएंगे। विभाग के आदेश जारी उच्च शिक्षा विभाग की तरफ से सभी उप निदेशकों को कॉलेज स्तर पर करियर कम गाइडेंस सेल स्थापित करने के आदेश जारी कर दिए गए हैं। इसके लिए कॉलेज स्तर पर कोर कमेटी बनाई जाएगी, जो एक्शन प्लान तैयार करेगी। सेल में प्रिंसिपल की तरफ से कनवीनर, को-कनवीनर और पांच सदस्य नियुक्त किए जाएंगे। इसमें एक सदस्य प्रिंसिपल की तरफ से और शेष कॉलेज फैकल्टी के आधार पर तैनात किए जाएंगे। प्रदेश में कितने कॉलेज सरकारी डिग्री कॉलेज 72 प्राइवेट डिग्री कॉलेज 45 संस्कृत कॉलेज 18