- Hindi News
- Prachi Desai Will Star And With Indian Oidol Today
आज प्राची देसाई और इंडियन ऑयडॉल स्टार होंगे साथ-साथ
नागपुर. श्री बड़ी मारवाड़ माहेश्वरी पंचायत की ओर से 15 अप्रैल को म्यूजिकल नाईट का आयोजन किया गया है। इस कार्यक्रम में फिल्मी हस्तियां शिकरत करेंगीं। कार्यक्रम के संयोजक राजेश मालू ने बताया कि म्यूजीकल नाईट में प्रस्तुति देने के लिए रॉक ऑन दी वन्स अप-ऑन टाइम अभिनेत्री प्राची देसाई, यह रिश्ता क्या कहलाता है, की कलाकार हिना खान उर्फ अक्षरा, इंडियन ऑयडॉल फेम पांच प्रमुख विजेताओं में शामिल भानुप्रताप एवं प्रियंका नेगी, अंतरराष्ट्रीय ख्याति प्राप्त विनोदी कलाकार इरफान अली, हसन अली की जोड़ी श्रोताओं का मनोरंजन करेगी। वसंतराव देशपांडे सभागृह में शाम 6.30 बजे कार्यक्रम शुरू होगा। कार्यक्रम का उद्घाटन भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष नितीन गडकरी के हाथों किया जाएगा। विशेष अतिथि के रूप में अन्न व औषधि मंत्री अनिल देशमुख, पूर्व मंत्री रमेश बंग, पूर्व सांसद बनवारीलाल पुरोहित, शहर पुलिस आयुक्त अंकुश धनविजय, उद्योगपति नितेश भांगड़िया,रमेश गांधी और द्वारका प्रसाद मालू उपस्थित रहेंगे। कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए विभिन्न समितियां गठित की गई है, जिनमें नारायणदास सारडा, दामोदर तोष्णीवाल, बालकिशन बंग, सुनील मालू, श्री गोपाल राठी, गिरीश मुंदडा, नंदकिशोर काबरा, गिरधर चांडक, रमेश रादंड, नरेश लड्ढा, सत्यनारायण मानघना, कमल तापड़िया, शिव भगवान लाहोटी, ओम बंग, दीपक हेडा, पवन मुंदडा, गुड्डू सारडा प्रयासरत हैं।