- Hindi News
- Sold In The Name Of The Minor Girls Married, Came
शादी के नाम पर बेचता था नाबालिग लड़कियां, सामने आया चेहरा
नाशिक. धनी परिवार में शादी कराने का झांसा देकर गरीब परिवार की 2 नाबालिग लड़कियों को 2 लाख रुपए में बेचने वाली मुख्य संदिग्ध जया शर्मा को सरकारवाड़ा पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया। न्यायालय ने उसे 17 अप्रैल तक पुलिस हिरासत में रखने के आदेश दिए हैं। इस संदर्भ में पीड़ित परिवारवालों ने कोर्ट में शिकायत की थी। कोर्ट ने सरकारवाड़ा पुलिस को संबंधितांे के खिलाफ मामला दर्ज कर उन्हें गिरफ्तार करने के आदेश दिए थे। पश्चात्त पुलिस ने इस मामले में कारंजा परिसर के लोणार गली की निवासी बबीता विक्रांत लटके, प्रणिता विक्रांत लटके, पूर्णिमा सुनील त्रिकोणो, जया शर्मा, लातुर निवासी धीरज चांडक, रितेश कोठारी, नंदलाल किसनलाल कोठारी आदि के खिलाफ बलात्कार, अपहरण, धोखाधड़ी का मामला दर्ज करते हुए दो संदिग्धों को गिरफ्तार किया था। इसके बाद अन्य संदिग्ध फरार हो गए थे। इस बीच इस मामले में राजनीतिक संगठनों ने पुलिस आयुक्त कृष्णकुमार सरंगल से मुलाकात कर उन्हें इस मामले के फरार संदिग्धों के खिलाफ शीघ्र ही कार्रवाई करने की मांग की थी। इसके बाद हरकत में आई पुलिस ने बीती रात 20 दिनांे से फरार जया शर्मा को गिरफ्तार कर लिया।