सीधी। देश की सीमा पर अपना जीवन बलिदान करने वाले शहीद सुधाकर सिंह को गुरुवार को अंतिम विदाई नम आंखों से दी गई। सुधाकर सिंह का पार्थिव शरीर गुरुवार सुबह करीब 6:35 बजे डढ़िया गांव लाया गया। रात से ही सैकड़ों लोग उनके अंतिम दर्शन के लिए इकट्ठा थे। सीमा पर शहीद सुधाकर सिंह का राजकीय सम्मान के साथ अंतिम संस्कार किया गया। सीधी जिले के डढ़िया गांव में उनके शव को बड़े भाई सत्येंद्र ने मुखाग्नि दी।
शिवराज बोले-जवाब देना होगा
मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने इस दौरान कहा कि पाक की कायराना हरकत से पूरे देश में गम है, मन में पीड़ा व दिल में गुस्सा भी है। उन्होंने कहा कि यदि इजराइल के साथ ऐसा हुआ होता तो इसका तुरंत जबाव मिलता। पाक की नापाक हरकत पर दो टूक फैसला होना चाहिए। जैसे का तैसा व्यवहार करना होगा। इस दौरान मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने शहीद के परिजन को 15 लाख रुपए की मदद और पत्नी को नौकरी और जमीन देने की घोषणा की।
तस्वीरों में देखे शहीद को अंतिम विदाई....