- Hindi News
- Most Expensive Indian Weddings In Pictures
तस्वीरें: इन हाइप्रोफाइल शादियों में पानी की तरह बहाया गया पैसा
हर धर्म में शादी, विवाह, निकाह या मैरिज मनुष्य के जीवन का एक महत्वपूर्ण पड़ाव माना जाता है। परिवार निर्माण की जिम्मेदारी उठाने के योग्य शारीरिक, मानसिक परिपक्वता आ जाने पर युवक-युवतियों का विवाह कराया जाता है। भारतीय संस्कृति के अनुसार विवाह शारीरिक या सामाजिक बंधन ही नहीं, श्रेष्ठ आध्यात्मिक साधना का भी रूप है। इसलिए तो कहा गया है 'धन्यो गृहस्थाश्रमः'। इस संस्कार के बाद नई पीढी़ की रचना होती है। दिल खोलकर पैसों का दरिया बहाने का मौका, मदिरा से मस्ती तो कहीं डांस का जलवा, आसमां के तारे और धरती के सितारे जब एक जगह जमा होने लगें तो समझ लें कि किसी बड़ी हस्ती की शादी है। जब दिखावे का जलवा और 'हस्ती' की आंधी का कॉकटेल होने लगे तो समझ लें, कि कोई 'अहम' अपने संग 'खास' को ले जाने वाला है। जब बॉलीवुड के सितारे और सत्ता के गलियारे एक जगह शहनाई की धुन पर मिलें, तो समझ लें कि शादी वाले 'साहब' का रूतबा कितना बड़ा है। तस्वीरों के माध्यम से चलिए हम आपको ऐसे कई शादियों से रूबरू कराते हैं...