• Hindi News
  • Satyamev Jayate: Amir Touches Hearts, People Pledges To Watch Next Episode

सत्यमेवत जयते: दिल पर लगा पहला एपिसोड, अगला भी देखेंगे दर्शक

11 वर्ष पहले
  • कॉपी लिंक

नई दिल्ली. बॉलीवुड स्टार आमिर खान ने अपने रिएलिटी टीवी शो 'सत्यमेव जयते' से टीवी पर अपनी धमाकेदार पारी शुरू की है। बीते रविवार को 'कन्या भ्रूण हत्या' जैसे संवदेनशील और अहम विषय पर प्रसारित हुए पहले एपिसोड को चौतरफा तारीफ मिल रही है। शो का थीम 'दिल पर लगेगी तभी बात बनेगी'से लगता है बात बन गई है।


dainikbhaskar.com पर हुए सर्वे से भी इस बात की तस्दीक होती है। अब इसे जनता का नब्ज पकड़ने की आमिर खान की काबिलियत का जलवा कहिए या मुद्दों का जनता से सीधा सरोकार, लेकिन सच यह है कि दैनिक भास्कर.कॉम के 95 फीसदी पाठकों पर 'सत्यमेव जयते'इतना ज़्यादा असर पड़ा है कि वे इस शो का अगला एपिसोड देखने के लिए तैयार हैं।


दरअसल, हमने पाठकों से सीधा सवाल पूछा था कि क्या आप सत्यमेव जयते का अगला एपिसोड देखेंगे? इस सवाल के जवाब में dainikbhaskar.com के 95 फीसदी पाठकों ने कहा कि वे इस शो का अगला एपिसोड देखेंगे। वहीं, हमारे 4 फीसदी पाठकों को लगता है कि आमिर के टीवी शो से निराशा हुई है क्योंकि ये लोग आमिर के टीवी शो का अगला एपिसोड नहीं देखेंगे। जबकि 1 फीसदी पाठक अभी कुछ भी कहने की स्थिति में नहीं हैं।


आमिर के टीवी शो की लोकप्रियता का आलम यह है कि इसके पहले एपिसोड को 8.7 अंकों की रेटिंग मिली है, जिसे किसी भी टीवी शो के लिए शानदार टीआरपी रेटिंग माना जाता है। शो के पहले एपिसोड के बाद करीब एक लाख लोगों ने फोन कर आमिर से बात करने की कोशिश की। वहीं, सत्यमेव जयते की आधिकारिक वेबसाइट पहले एपिसोड के बाद क्रैश हो गई, जबकि सोशल मीडिया पर शो को फॉलो करने वालों की तादाद लाखों में पहुंच गई है।

सत्‍यमेव जयते: एक लाख लोगों ने किया आमिर को फोन