- Hindi News
- Hospitals, Schools, Outdoor Time Changed Today Fro
अस्पतालों, स्कूलों का समय बदला
जयपुर. एसएमएस अस्पताल, महिला चिकित्सालय सांगानेरी गेट, जनाना अस्पताल चांदपोल, जेके लोन, गणगौरी अस्पताल, टीबी अस्पताल एवं मनोचिकित्सा केन्द्र का आउटडोर का समय सुबह 9 से तीन बजे तक रहेगा। यह समय 31 मार्च तक प्रभावी रहेगा। जिला स्तरीय कांवटिया व सैटेलाइट अस्पताल (जयपुरिया, बनीपार्क एवं सेठी कॉलोनी) दो पारियों में सुबह 9 से दोपहर एक बजे तथा शाम को 4 से 6 बजे तक संचालित होंगे। एक पारी के स्कूल 10:30 बजे खुलेंगे : एक पारी के स्कूल सुबह 10:30 बजे से शाम 4:30 बजे तक लगेंगे। दो पारी वाले स्कूलों में पहली पारी सुबह 7:30 बजे से 12:30 बजे तक और दूसरी पारी दोपहर 12:30 बजे से 5:30 बजे तक होगी।