• Hindi News
  • Hospitals, Schools, Outdoor Time Changed Today Fro

अस्पतालों, स्कूलों का समय बदला

10 वर्ष पहले
  • कॉपी लिंक
जयपुर. एसएमएस अस्पताल, महिला चिकित्सालय सांगानेरी गेट, जनाना अस्पताल चांदपोल, जेके लोन, गणगौरी अस्पताल, टीबी अस्पताल एवं मनोचिकित्सा केन्द्र का आउटडोर का समय सुबह 9 से तीन बजे तक रहेगा। यह समय 31 मार्च तक प्रभावी रहेगा। जिला स्तरीय कांवटिया व सैटेलाइट अस्पताल (जयपुरिया, बनीपार्क एवं सेठी कॉलोनी) दो पारियों में सुबह 9 से दोपहर एक बजे तथा शाम को 4 से 6 बजे तक संचालित होंगे। एक पारी के स्कूल 10:30 बजे खुलेंगे : एक पारी के स्कूल सुबह 10:30 बजे से शाम 4:30 बजे तक लगेंगे। दो पारी वाले स्कूलों में पहली पारी सुबह 7:30 बजे से 12:30 बजे तक और दूसरी पारी दोपहर 12:30 बजे से 5:30 बजे तक होगी।