जयपुर. राजस्थानी साहित्यकार और पद्मश्री लक्ष्मी कुमारी चूंडावत का शनिवार दोपहर जयपुर में निधन हो गया। 98 वर्षीय चूंडावत लंबे समय से फेफड़ों में संक्रमण से पीडि़त थीं। वे जयपुर के टोंग्या अस्पताल में एक माह से भर्ती थीं।
उनका अंतिम संस्कार रविवार सुबह लालकोठी स्थित श्मशान में हुआ। उनकी पार्थिव देह अंतिम दर्शनों के लिए हाथीबाबू का बाग स्थित लक्ष्मी पैलेस में रखी गई। जहां कई हस्तियों ने श्रद्धासुमन अर्पित किए। सीएम वसुंधरा ने उनके निधन पर गहरा शोक व्यक्त किया है। 24 जून, 1916 को उदयपुर के देवगढ़ पूर्व ठिकाने में जन्मीं चूंडावत को 1984 में पदमश्री मिला और मार्च 2012 में राजस्थान सरकार ने राजस्थान रत्न दिया।