- Hindi News
- Teachers Will Leave Students With Placements Frien
शिक्षक नियुक्तियों के साथ ही हटने लगेंगे विद्यार्थी मित्र
जयपुर.प्रदेश में शिक्षकों की भारी कमी से जूझ रहे स्कूलों में लगाए गए विद्यार्थी मित्रों को अलग-अलग चरणों में हटाने की तैयारी शुरू कर दी गई है। इन्हें शिक्षक भर्ती के दोनों चरणों की नियुक्ति प्रक्रिया पूरी होने के साथ ही हटाया जाएगा। नियमित नियुक्तियां होने से शिक्षकों के लंबे समय से रिक्त चल रहे पद भर जाएंगे। राज्य में प्राथमिक और माध्यमिक सेटअप के स्कूलों में विभिन्न जिलों में करीब 10 हजार विद्यार्थी मित्र काम कर रहे हैं। स्कूलों में विभिन्न श्रेणियों के करीब 55 हजार पद खाली हैं। विभाग के अनुसार शिक्षक भर्ती के दो फेज में 41 हजार और 20 हजार शिक्षकों की भर्तियां हो जाने के बाद पद खाली नहीं रहेंगे। ऐसे में विद्यार्थी मित्रों को नियमित करना संभव नहीं हो सकेगा। हालांकि अधिकारियों का यह भी कहना है कि नियुक्तियों के बावजूद जिन स्कूलों में शिक्षकों की कमी रह जाएगी, वहां पहले से सेवा दे रहे विद्यार्थी मित्र की सेवा को बहाल रखा जाएगा।