- Hindi News
- Third Class Teacher Recruitment: Some 12 Million A
तृतीय श्रेणी शिक्षक भर्ती: करीब 12 लाख आवेदन, 16 करोड़ का शुल्क!
जोधपुर.तृतीय श्रेणी अध्यापक भर्ती परीक्षा के लिए पंचायतराज विभाग और जिला परिषदों को 11 लाख 93 हजार 448 आवेदन पत्र ऑनलाइन मिले हैं। इन आवेदन पत्रों के साथ परीक्षा शुल्क के रूप में 15 करोड़ 80 लाख 38 हजार 850 रुपए प्राप्त हुए हैं। जोधपुर संभाग में सबसे अधिक 1,13,221 आवेदन पत्रों के साथ 1 करोड़ 41 लाख 52 हजार 550 रुपए की राशि बाड़मेर में, जबकि सबसे कम 9,630 आवेदन पत्रों के साथ 12 लाख 41 हजार 100 रुपए की राशि सिरोही में प्राप्त हुई है। राज्य सरकार के पंचायतराज संस्थाओं के माध्यम से तृतीय श्रेणी शिक्षक भर्ती परीक्षा कराने के फैसले से पंचायतराज विभाग के साथ सभी जिला परिषदें मालामाल हो गई हैं। तृतीय श्रेणी शिक्षक बनने के लिए आवेदकों ने एक से अधिक जिलों में आवेदन पत्र ऑनलाइन भेजकर करोड़ों रुपए आवेदन शुल्क के रूप में दिए हैं। विभाग के अधिकारियों के अनुसार विभाग इसमें से अपने हिस्से की अंश राशि काट कर शेष राशि प्रत्येक जिला परिषद को भेजेगा। जिला परिषदें प्राप्त राशि में से परीक्षा से संबंधित व्यवस्थाएं करेंगी। विभागीय अधिकारियों के अनुसार हालांकि इस संबंध में अभी स्पष्ट निर्देश नहीं हैं, फिर भी परीक्षा पर खर्च करने के बाद जो राशि बचेगी, उसका उपयोग जिला परिषदें ही करेंगी। शासन सचिव ने कहा खाते से मिलान कर लें : एसीईओ सुरेश नवल के अनुसार विभाग ने ऑनलाइन प्राप्त आवेदन पत्रों एवं प्राप्त राशि की सूची भेजी है, ताकि परीक्षा के लिए खोले गए खाते से मिलान कर सकें। इस आवेदन की राशि से ही परीक्षा संबंधी व्यवस्थाओं पर खर्च किया जाएगा। कहां से कितने आवेदन संभाग के जिले जिला आवेदन शुल्क राशि बाड़मेर 1,13,221 1,41,52,550 पाली 1,01,183 1,24,85,650 जोधपुर 56,695 73,64,050 जैसलमेर 48,557 60,53,850 जालोर 13,031 16,92,450 सिरोही 9,630 12,41,100 अन्य जिले नागौर 1,06,712 1,35,49,280 अजमेर 35,193 48,49,050 जयपुर 34,850 52,47,050 बीकानेर 29,660 39,47,300 कोटा 11,803 17,38,050