• Hindi News
  • Third class Teacher Tests: More Districts, Those A

तृतीय श्रेणी शिक्षक परीक्षा: अधिक जिलों में आवेदन करने वालों ने बढ़ाई भीड़

11 वर्ष पहले
  • कॉपी लिंक
जोधपुर.तृतीय श्रेणी शिक्षक पदों के लिए अधिकतर अभ्यर्थी एक से अधिक जिलों के लिए आवेदन कर रहे हैं। इससे ई-कियोस्क पर ऑनलाइन आवेदन के लिए भीड़ बढ़ रही है, जबकि जिला स्तर पर यह परीक्षा एक ही दिन होगी। इससे आवेदक एक ही स्थान पर परीक्षा दे सकेंगे। जोधपुर जिले में कुल 1617 रिक्त पदों के लिए परीक्षा होगी। इधर तृतीय श्रेणी शिक्षक के लिए आवेदन करने वाले आवेदकों ने दैनिक भास्कर को सोमवार को भी फोन पर सर्वर डाउन होने की शिकायत की है। दूसरी ओर ई-मित्र सोसायटी के उपनिदेशक एसएल भाटी का कहना है कि सर्वर डाउन नहीं है। अगर सर्वर डाउन होता तो सोमवार को 1048 आवेदन कैसे ऑनलाइन भरे जाते। अकेले जोधपुर जिले के लिए अब तक 18 हजार आवेदन पत्र आए हैं। जिला परिषद के अतिरिक्त मुख्य कार्यकारी अधिकारी सुरेश नवल का कहना है कि सभी जिलों में एक ही दिन परीक्षा आयोजित होगी। सरकार ने माना, वेबसाइट में खराबी : ग्रामीण विकास एवं पंचायतीराज विभाग ने रविवार को जारी आदेश में कहा है कि 7 अप्रैल को वेबसाइट में तकनीकी खराबी आ जाने के कारण अभ्यर्थियों की सुविधा के लिए ऑनलाइन आवेदन फार्म जमा कराने की अंतिम तिथि 10 अप्रैल कर दी गई है। तीन बार बढ़ी अंतिम तिथि : तृतीय श्रेणी शिक्षक भर्ती के लिए आवेदन की अंतिम तिथि पहले 2 अप्रैल रखी गई। इसके बाद बढ़ाकर 8 अप्रैल कर दी गई थी, लेकिन अब अंतिम तिथि बढ़ा कर 10 अप्रैल कर दी गई है।