बोर्ड परीक्षाओं के लिए ऑनलाइन आवेदन शुरू
अजमेर.राजस्थान माध्यमिक शिक्षा बोर्ड की सैकंडरी व सीनियर सेकंडरी परीक्षाओं के ऑनलाइन आवेदन बुधवार से शुरू हो गए। पहले चरण में विभिन्न स्कूलों ने अपनी प्रोफाइल अपलोड कीं और पासवर्ड चेंज किए। बोर्ड की वेबसाइट से आज प्रदेश के विभिन्न जिलों के स्कूल प्रबंधकों ने अपने स्कूलों की प्रोफाइल डाल कर पासवर्ड बदले। अब इस पासवर्ड का उपयोग कर संबंधित स्कूल अपने नियमित विद्यार्थियों के ऑनलाइन आवेदन पत्र भरवाएंगे। कुछ स्कूलों को अब तक मान्यता नहीं मिली है। इसे देखते हुए बोर्ड ने इन स्कूलों को पासवर्ड जारी नहीं किए हैं। इनके मान्यता संबंधी प्रकरण निस्तारित हो जाने के बाद इन स्कूलों को भी पासवर्ड जारी किए जाएंगे।