- Hindi News
- Can Rise To 20 Percent Of The Examination Fee RTU
20 प्रतिशत तक बढ़ सकता है आरटीयू का परीक्षा शुल्क
कोटा.राजस्थान तकनीकी विश्वविद्यालय से जुड़े कॉलेजों में इंजीनियरिंग, एमबीए, एमसीए या होटल मैनेजमेंट कोर्स करने वाले छात्रों के लिए सत्र 2012-13 से परीक्षा शुल्क की दरें 20 फीसदी बढ़ाने का प्रस्ताव किया गया है। यह निर्णय शनिवार को कुलपति सचिवालय में हुई वित्त समिति की 7वीं बैठक में किया गया। अंतिम स्वीकृति के लिए इसे प्रबंध मंडल में भेजा जाएगा। वित्त अधिकारी एसएन शर्मा ने बताया कि जीरो सेशन के लिए आवेदन करने वाले कॉलेजों की 50 फीसदी राशि आरटीयू में जमा रखते हुए उन्हें जीरो सत्र की अनुमति देने का निर्णय किया गया। कॉलेजों का नाम बदलने, कोर्स बदलने, को-एजुकेशन लागू करने या लोकेशन बदलने के लिए अनापत्ति प्रमाणपत्र जारी के लिए 50 हजार रू. प्रति ब्रांच शुल्क निर्धारित किया गया है। कुलपति प्रो.आरपी यादव की अध्यक्षता में हुई बैठक में संभागीय आयुक्त प्रीतम सिंह, तकनीकी शिक्षा विभाग के ओएसडी आरके गुप्ता, रजिस्ट्रार अंबरीश मेहता, प्रति कुलपति डॉ.ओपी छंगाणी, परीक्षा नियंत्रक डॉ.अनिल माथुर, वित्त अधिकारी शर्मा उपस्थित रहे। ग्रेच्युटी के लिए एसबीआई को सैद्धांतिक मंजूरी शर्मा ने बताया कि कर्मचारियों व शिक्षकों को रिटायरमेंट के बाद साढ़े 16 माह के वेतन का ग्रेच्युटी लाभ देने के लिए स्टेट बैंक ऑफ इंडिया की स्कीम को सैद्धांतिक मंजूरी दे दी गई, इसमें आरटीयू 7 करोड़ रुपए बैंक में एकमुश्त जमा कराएगा, जिससे भविष्य में समस्त स्टाफ को ग्रेच्युटी मिलती रहेगी। इसका लेआउट प्लान बनाया जाएगा। वर्दी भत्ता दोगुना किया वर्दी भत्ता बढ़ाकर अब दो गुना कर दिया गया है। चतुर्थ श्रेणी कर्मचारियों को अब 1118 रुपए और तकनीशियन व अन्य को 1176 रुपए प्रति वर्ष दिए जाएंगे। नवीन पेंशन योजना लागू राज्य सरकार की नवीन पेंशन योजना आरटीयू में 1 जनवरी,2004 से लागू की जाएगी। केंद्र की पेंशन नियामक फंड एजेंसी के नियमानुसार, इसमें 10-10 फीसदी अंशदान कर्मचारी और नियोक्ता दोनों का होगा। पुराने कर्मचारियों को पेंशन देने के मामले में दोबारा प्रस्ताव तैयार करके अगली बैठक में रखा जाएगा। समिति ने 2012-13 के लिए 49.19 लाख रू. आय और 48.67 लाख रू. खर्च का अनुमानित बजट पारित कर दिया। पिछले संशोधित बजट से आय में करीब 2 करोड़ और व्यय में करीब 6 करोड़ की बढ़ोतरी की गई है।