• Hindi News
  • Declaration Of Results, See The Headmaster In 2072

परिणाम घोषित, मिलेंगे 2072 प्रधानाध्यापक

10 वर्ष पहले
  • कॉपी लिंक

अजमेर.राजस्थान लोक सेवा आयोग द्वारा रविवार को प्रधानाध्यापक (माध्यमिक शिक्षा) प्रतियोगी परीक्षा 2011 का परिणाम घोषित किए जाने पर प्रदेश के 2072 स्कूलों को प्रधानाध्यापक मिल सकेंगे। कोर्ट के आदेश पर इस परीक्षा में 21 पद रिक्त रह गए हैं।

परीक्षा में सफल रहे अभ्यर्थियों से आयोग ने 4 दिसंबर तक विस्तृत आवेदन पत्र मांगे हैं।
आयोग द्वारा प्रधानाध्यापक (माध्यमिक शिक्षा), प्रतियोगी परीक्षा, 2012 की लिखित परीक्षा इस वर्ष 15 मई को आयोजित हुई थी। इस परीक्षा में अस्थाई रूप से सफल रहे 2 हजार 72 अभ्यर्थियों का परीक्षा परिणाम रोल नंबर के क्रमानुसार आयोग ने जारी किया।

प्रत्येक रोल नंबर के सम्मुख कोष्ठक में अभ्यर्थी का योग्यता क्रम दर्शाया गया है। आयोग सचिव डॉ. के के पाठक के मुताबिक अस्थाई रूप से सफल घोषित अभ्यर्थी परीक्षा का विस्तृत आवेदन पत्र आयोग की वेबसाइट से डाउनलोड कर उसे पूर्ण रूप से भरकर मय समस्त शैक्षणिक, जाति एवं अन्य वांछित प्रमाण-पत्रों की फोटो प्रति के 4 दिसंबर 2012 को शाम 6 बजे तक आवश्यक रूप से आयोग कार्यालय में जमा करा दें। आयोग प्राप्त आवेदन पत्रों से अभ्यर्थियों की पात्रता की जांच के पश्चात पात्र अभ्यर्थियों के नाम संबंधित विभाग को अभिस्तावित कर दिये जाएंगे।


21 पद रिक्त रह गए :

आयोग सचिव के मुताबिक राजस्थान उच्च न्यायालय के आदेशानुसार 21 पद रिक्त रखे गए हैं। यह परिणाम रिट याचिका संख्या-6588/12,11978/12 एवं 9977/12 के निर्णय के अध्यधीन रहेगा।


परिणाम रोका :

राजस्थान उच्च न्यायालय के आदेशानुसार अभ्यर्थी रोल नं$ 711674 का परिणाम रोका गया है। अनुचित साधन अपनाए जाने के कारण अभ्यर्थी रोल नं$ 736830,736846,736860,736892, 736898 एवं 737002 का परिणाम रोका गया है। अभ्यर्थी रोल नं$ 716390 एवं 731149 का परिणाम प्रशासनिक कारणों से रोका गया है।