- Hindi News
- Patwari Examination Results Of The New Soon To Be
जल्द जारी होगा पटवारी परीक्षा का नया रिजल्ट
सीकर. गलत आंसर-की से पटवार भर्ती परीक्षा की कॉपियां जांचने के खुलासे के बाद नया रिजल्ट जारी किया जा सकता है। गड़बड़ियों को सुधारने व नए सिरे से रिजल्ट जारी करने के लिए प्राप्त आपत्तियों पर सोमवार से कार्रवाई शुरू होगी। राजस्व मंडल को प्रदेशभर से 80 आपत्तियां मिली है। दैनिक भास्कर ने गलत आंसर-की से कॉपियां जांचने का खुलासा किया था। जिसके बाद मंडल ने आंसर-की व पेपर वेबसाइट पर डालकर आपत्तियां मांगी थी। राजस्व मंडल रजिस्ट्रार हेमंत शेष ने बताया कि कलेक्टर को निर्देशित किया गया है कि वे अभ्यर्थियों की ओर से प्रस्तुत आपत्तियों को 26 मार्च तक राजस्व मंडल पहुंचा दें। 26 मार्च तक आपत्तियां एकत्रित कर फिर इनकी जांच की जाएगी। अभ्यर्थियों से उत्तरों को लेकर सप्रमाण आपत्ति प्रस्तुत करने को कहा गया था, ऐसे में अगर अब भी कोई उत्तर गलत पाया जाता है तो उसे सुधारा जा सकता है।