- Hindi News
- RAS year old Pattern Will Be The Initial Test
इस साल पुराने पैटर्न से ही होगी आरएएस प्रारंभिक परीक्षा
कोटा.राज्य प्रशासनिक सेवा परीक्षा (आरएएस) का पैटर्न इस साल नहीं बदलेगा। राज्य लोकसेवा आयोग ने स्पष्ट किया है कि 2011 और 2012 के रिक्त प्रशासनिक पदों की भर्ती के लिए एक साथ पुराने पैटर्न के अनुसार ही परीक्षा होगी। पुराने पैटर्न के अनुसार, प्रारंभिक परीक्षा में पहला पेपर सामान्य ज्ञान व सामान्य विज्ञान और दूसरा पेपर ऑप्शनल विषय पर आधारित होगा। 200-200 अंकों के ये पेपर एक ही दिन सुबह-शाम दो पारियों में होंगे। आयोग चेयरमैन प्रो.बीएम शर्मा के अनुसार प्रारंभिक परीक्षा इस साल अप्रैल, 2012 में कराई जा सकती है। इस परीक्षा के जरिए आरएएस, आरपीएस के 30-35 पदों के अलावा राज्य सेवा के 600 से ज्यादा अधिकारियों के रिक्त पदों पर भर्ती की जाएगी।