RPSC ने जारी की SI परीक्षा की कुंजी

10 वर्ष पहले
  • कॉपी लिंक
अजमेर.राजस्थान लोक सेवा आयोग ने पुलिस विभाग के उप निरीक्षक प्रतियोगी परीक्षा की उत्तर कुंजी शुक्रवार को जारी कर दी है। आयोग के उप सचिव आर एल सोलंकी के मुताबिक उत्तर कुंजी आयोग की वेबसाइट पर जारी की गई है।
जिन अभ्यर्थियों को उत्तर विकल्प के संदर्भ में कोई आपत्ति हो तो वे 26 अक्टूबर तक साक्ष्य सहित अपनी आपत्ति प्रस्तुत कर सकते हैं। सोलंकी ने स्पष्ट किया कि आपत्ति आवश्यक रूप से आयोग द्वारा निर्धारित प्रपत्र पर ही की जानी जरूरी है। प्रत्येक प्रश्न पत्र के लिए पृथक प्रपत्र प्रस्तुत किया जाए।