RTET के लिए आए 5.25 लाख आवेदन

11 वर्ष पहले
  • कॉपी लिंक

अजमेर.राजस्थान अध्यापक पात्रता परीक्षा (आरटेट) 2012 में प्रदेश के 5.25 लाख अभ्यर्थियों ने आवेदन किया है। इससे आरटेट की नोडल एजेंसी को करीब 21 करोड़ रुपए का राजस्व प्राप्त हुआ है।













बोर्ड सचिव मिरजूराम शर्मा ने बताया कि अब तक मिले आंकड़ों के मुताबिक कुल 5.25 लाख अभ्यर्थियों ने ऑन लाइन आवेदन किए हैं। अब बोर्ड प्रबंधन अभ्यर्थियों की जिलेवार संख्या का ब्यौरा एकत्रित करने में लगा है।एक दो दिन में यह ब्यौरा भी एकत्रित होने की संभावना जताई जा रही है।














Related Articles:

RTET में गत वर्ष से 1 लाख कम अभ्यर्थी बैठेंगे
दस-दस हज़ार रूपये लिए और कहा- 'RTET में पास करा दूंगा'
RTET: टीचर ट्रेनिंग कोर्सेज में प्रवेश लेने वालों के सामने नई मुसीबत
RTET में कम नंबर देने पर हाईकोर्ट ने बोर्ड को थमाया नोटिस
RTET को लेकर उलझन में बोर्ड, पहुंचा एनसीटीई की शरण में