नई दिल्ली. आमिर खान का पहला टीवी शो वर्चुअल वर्ल्ड में नए रिकॉर्ड बना रहा है। रविवार को शो प्रसारित होने के तुरंत बाद आमिर खान और सत्यमेव जयते जहां ट्विटर और गूगल ट्रेंड्स में ट्रेंडिंग टॉपिक बन गए वहीं फेसबुक पर भी उन्होंने लोकप्रियता की नई इबारत लिख दी। वे आज भी ट्विटर व गूगल पर ट्रेंड कर रहे हैं।
आमिर खान के शो 'सत्यमेव जयते' का फेसबुक पेज 17 मार्च को लांच हुआ था। इसे अभी तक लगभग 6 लाख 16 हजार लोग लाइक करते हैं। इस पेज की सबसे खास बात है यहां चर्चा करने वाले लोगों की संख्या। आमिर के पेज पर करीब तीन लाख लोग चर्चा कर रहे हैं।
आमिर की फेसबुक पर लोकप्रियता का अंदाजा आप इस बात से लगा सकते हैं कि देश में भ्रष्टाचार के खिलाफ अन्ना हजारे की सबसे बड़ी मुहिम के दौरान लोकप्रिय हुए इंडिया अगेंस्ट करप्शन के फेसबुक पेज को एक साल बाद भी 588,963 लोग ही लाइक करते हैं। इस पेज पर अभी सक्रिय लोगों की संख्या मात्र 13,338 है।
भारत के सबसे बड़े फेसबुक पेज 'इंडिया' से 3,867,864 लोग जुड़े हैं लेकिन इस पर भी मात्र 15,875 यूजर ही सक्रिय हैं। निर्मल बाबा के फेसबुक पेज से 369,674 लोग जुड़े हैं लेकिन इस पेज पर भी मात्र 16,090 लोग ही सक्रिय हैं।
देश भर में जनजागरण अभियान चला रहे बाबा रामदेव का भी फेसबुक पेज है जिससे सिर्फ 150,864 लोग जुड़े हैं और यहां भी मात्र 6,210 लोग ही सक्रिय हैं। लेकिन आमिर के शो के प्रसारण के बाद उनके फेसबुक पेज की लोकप्रियता का आलम यह है कि उनके पेज पर पोस्ट किए गए शो के पहले एपीसोड के वीडियो को सोमवार दोपहर सवा एक बजे तक 15,456 लोगों ने लाइक किया था जबकि इस पर 2562 टिप्पणियां आईं थी और इसे 3381 लोगों ने शेयर भी किया था।
आमिर खान ने अपने पेज पर रविवार को लगभग 2 बजे सवाल किया था कि क्या राजस्थान सरकार को कन्या भ्रूण हत्याओं के मामलों की सुनवाई के लिए फास्ट ट्रैक कोर्ट का गठन करना चाहिए? आमिर के इस सवाल को 23 घंटे के भीतर 39,386 लोगों ने लाइक किया, इस पर 12,118 टिप्पणियां आईं और इसे 9,618 लोगों ने शेयर भी किया।
'सत्यमेव जयते' आमिर और स्टार इंडिया का साझा प्रोजेक्ट है और बताया जाता है कि इसकी मार्केटिंग पर 20 करोड़ रुपये से भी ज्यादा खर्च हुए हैं। किसी टीवी शो के लिए मार्केटिंग पर इतनी बड़ी रकम शायद पहली बार खर्च की जा रही है।
'सत्यमेव जयते' की धुन चोरी मामले में नोटिस
सिर्फ पांच साल और चलेंगे गूगल-फेसबुक?
सोशल मीडिया पर आमिर और 'सत्यमेव जयते' की मची धूम, वेबसाइट क्रैश
Copyright © 2022-23 DB Corp ltd., All Rights Reserved
This website follows the DNPA Code of Ethics.