दि‍ल आया आईएएस पर तो वि‍धायक जी क्‍या करें!

11 वर्ष पहले
  • कॉपी लिंक

लखनऊ­. उत्तर प्रदेश में समाजवादी पार्टी के नेताओं की 'करतूतें' सरकार के लिए बड़ा सिरदर्द बनती जा रही हैं। ताज़ा मामले में यूपी के एक जिले में बतौर जिलाधिकारी तैनात एक शादीशुदा महिला आईएएस अफसर के लिए एक और सपा विधायक सिरदर्द बन गए हैं। सत्‍ता के गलियारों में चर्चा तेज है कि विधायक जी इन आईएएस अफसर के इस कदर पीछे पड़े हैं कि दिन रात उन्‍हें न सिर्फ एसएमएस भेज रहे हैं, बल्कि पिछले दिनों वह उनके घर तक पहुंच गए।

मामले में आईएएस ने अपने मातहतों को जानकारी दी और साथ ही कहा है कि अगर जल्‍द ही विधायक जी का 'इलाज' नहीं किया गया तो वह प्रधानमंत्री कार्यालय में इसकी शिकायत कर देंगी।