• Hindi News
  • Birth Anniversary Of Ex Prime Minister Chandrashekhar

इंदिरा गांधी के घर के सामने पत्नी सुनाती रही अपशब्द और पति बन गए PM

10 वर्ष पहले
  • कॉपी लिंक
आजादी के बाद इतिहास का यह सबसे काला दौर था। देशभर के सारे बड़े नेता या तो गायब थे या जेलों में डाल दिए गए थे। प्रेस की आजादी पर प्रतिबंध लग गया था। लिखना तो दूर सरकार के खिलाफ बोलने तक से लोग घबराने लगे थे।
ऐसे में एक महिला दिल्ली की सड़क पर उतरती है और प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी के घर के बाहर खड़ी होकर चिल्ला-चिल्ला कर अपशब्द बोलती है।
गार्ड्स ने उन्हें समझाने की बहुत कोशिश की लेकिन, वह मानी नहीं। इस तरह की हिम्मत दिखाने वाली यह महिला कोई और नहीं बल्कि उस शख्स की पत्नी थी जो एक दिन भारत का प्रधानमंत्री बना।
आज उन्ही का जन्मदिन है। राजनीतिक गलियारों में 'युवा तुर्क' के नाम से मशहूर इस शख्सियत को bhaskar.com की श्रद्धान्जली। आगे स्लाइड के साथ पढ़िए उनके जीवन से जुड़े कुछ ख़ास लम्हे