पाएं अपने शहर की ताज़ा ख़बरें और फ्री ई-पेपर
Install AppAds से है परेशान? बिना Ads खबरों के लिए इनस्टॉल करें दैनिक भास्कर ऐप
क्षितिज राज, ग्रेटर नोएडा. सितंबर महीने में भारतीय मार्केट में मारुति सुजुकी से लेकर रेनो और ऑडी तक कई कंपनियां अपनी कार लॉन्च करेंगी। वहीं, केटीएम ड्यूक बाइक का नया वैरिएंट लॉन्च होगा। आइए इन सभी पर नजर डालते हैं।
रेनो क्विड : रेनो इंडिया ने क्विड के फेसलिफ्ट अवतार पर काम पूरा कर लिया है। यह हैचबैक सितंबर में लॉन्च हो सकती है। एक्सटीरिअर स्टाइलिंग इलेक्ट्रिक कार \'केजेडई\' जैसी है। स्प्लिट हेडलाइट डिजाइन है जिसमें एलईडी डीआरएल्स ग्रिल के पास है। हेडलाइट को बंपर पर लगाया जाएगा। नए फ्रंट और रियर बंपर्स, नए हब-कैप्स और टेल-लाइट में एलईडी इंसर्ट्स दे सकते हैं। 8 इंच टचस्क्रीन इन्फोटेनमेंट सिस्टम ट्राइबर में भी है। बीएस6 पेट्रोल इंजन के बारे में स्थिति स्पष्ट नहीं है।
ऑडी ए6 : आठवीं जनरेशन ऑडी ए6 को सितंबर में भारत लाया जाएगा। माइल्ड-हाइब्रिड सिस्टम इंजन में मिल सकता है। तीन वी6 इंजन के विकल्प दिए हैं। फुल रेंज नेविगेशन मिलेगा, 8.6 इंच की इंफोटेनमेंट स्क्रीन है। वॉइस कंट्रोल, ऑडी कनेक्ट है। ऑडी का ट्रेडमार्क वर्चुअल कॉकपिट भी होगा। एक्स शोरूम कीमत 51 लाख के करीब रह सकती है।
केटीएम 790 ड्यूक : केटीएम प्रीमियम सेगमेंट में उतरना चाह रही थी जो 790 ड्यूक से 5 सितंबर को संभव हो रहा है। एक्स शोरूम कीमत लगभग 8.20 रु हो सकती है। इन्वर्टेड पिचफॉर्क एलईडी हेडलैंप, स्प्लिट सीट्स और नई टेल लाइट दी जाएंगी। वजन 189 किलोग्राम होगा। 17इंच एलॉय व्हील्स, चार राइडिंग मोड्स हैं। 6-स्पीड गिअरबॉक्स है। टीएफटी स्क्रीन 390ड्यूक जैसी ही है।
मारुति सुजुकी एस-प्रेसो : मारुति की इस माइक्रो एसयूवी को 30 सितंबर को लॉन्च किया जा रहा है। एस-प्रेसो को \"कॉन्सेप्ट फ्यूचर एस\' पर तैयार किया गया है। इस कार में डुअल फ्रंट एअरबैग्स, एंटी लॉक ब्रेकिंग सिस्टम, सीट बेल्ट रिमाइंडर, रिवर्स पार्किंग सेंसर्स जैसे सेफ्टी फीचर्स दिए जा रहे हैं। 1.0 लीटर का पेट्रोल इंजन मिल सकता है जो कि बीएस6 के अनुरूप होगा। 81 बीएचपी की ताकत इसमें होगी। सीएनजी वर्जन में भी आ सकता है। एक्स शोरूम कीमत करीब चार लाख रुपए हो सकती है।
पॉजिटिव- जिस काम के लिए आप पिछले कुछ समय से प्रयासरत थे, उस कार्य के लिए कोई उचित संपर्क मिल जाएगा। बातचीत के माध्यम से आप कई मसलों का हल व समाधान खोज लेंगे। किसी जरूरतमंद मित्र की सहायता करने से आपको...
Copyright © 2020-21 DB Corp ltd., All Rights Reserved
This website follows the DNPA Code of Ethics.