ऑटो डेस्क. हुंडई ने लास वेगास में दुनिया के सबसे बड़े कंज्यूमर इलेक्ट्रॉनिक्स शो (CES) 2019 के मौके पर अपनी कॉन्सेप्ट कार एलीवेट पेश की। यह एक रोबोटिक कार है, जो पहाड़ों पर चढ़ सकती है और 5 फीट ऊंची दीवार भी लांघ सकती है। कंपनी का कहना है कि इस कार का इस्तेमाल भूकंप जैसी प्राकृतिक आपदा के वक्त बचाव कार्यों में किया जा सकता है, क्योंकि यह ऐसी जगहों पर भी पहुंच सकती है, जहां कोई एसयूवी भी नहीं जा सकती।
आपात स्थितियों के लिए बेहतरीन तकनीक
हुंडई क्रैडल के वाइस प्रेसिडेंट जॉन सू ने कहा- एलीवेट भूकंप और सुनामी जैसी प्राकृतिक आपदाओं के मौके पर घायलों को रेस्क्यू कर सकती है। एलीवेट दुनिया का पहला अल्टीमेट मोबिलिटी व्हीकल (UMV)है। इसमें इलेक्ट्रिक कार और रोबोट दोनों की टेक्नोलॉजी मौजूद है। यह खासियत एलीवेट को मुश्किल रास्तों पर चलने वाला मोस्ट कैपेबल ऑफ रोडर व्हीकल बनाती है।
आप कल्पना कीजिए कि कि हाईवे से महज 10 फीट की दूरी पर बर्फ में एक कार फंसी है। वह मुश्किल सतह पर चल नहीं सकती है। इन हालात में एलीवेट जैसी कार बड़ी ही आसानी से वापस हाईवे पर आ सकती है। वापस आने पर इसमें बैठे घायल यात्रियों की जान बच सकती है। यह दिखाती है कि भविष्य में गाड़ियां किस तरह चलेंगी।
एलीवेट में इलेक्ट्रिक कार और रोबोटिक तकनीक का मिश्रण
Copyright © 2022-23 DB Corp ltd., All Rights Reserved
This website follows the DNPA Code of Ethics.