Dainik Bhaskar
Aug 07, 2019, 01:59 PM ISTगैजेट डेस्क. जुलाई महीने एक बार फिर बिक्री के मामले में मारुति की कारों का दबदबा रहा। हालांकि, आल्टो, स्विफ्ट और डिजायर जैसी कार पीछे छोड़ते हुए इस बार ऑल न्यू वैगनआर पहले स्थान पर पहुंच गई। वैगनआर की सेल्स में बीते महीने (जून) की तुलना में 47.26 प्रतिशत का इजाफा हुआ है। वहीं, जुलाई 2018 की तुलना में 5.04 प्रतिशत का इजाफा हुआ है। दूसरी तरफ, मारुति की सबसे ज्यादा बिकने वाली कार डिजायर, स्विफ्ट, आल्टो और बलेनो की बिक्री में कमी आई है।
-
टॉप-10 में मारुति की कार
-
टॉप-10 कार की पोजिशन