Dainik Bhaskar
Aug 07, 2019, 07:01 PM ISTऑटो डेस्क. सरकार ने इलेक्ट्रिक व्हीकल पर जीएसटी घटाकर 12 प्रतिशत से 5 प्रतिशत कर दी है। जिसके बाद ओकिनावा इलेक्ट्रिक स्कूटर की कीमत में कमी आई है। अब इसकी नई कीमतें 8,600 रुपए तक कम हो गई हैं। एसिड बैटरी वाले मॉडल की कीमत में 2,500 से 4,700 रुपए तक कमी आई है। वहीं, ली-ऑयन बैटरी वाले मॉडल में 3,400 से 8,600 रुपए तक कम हुए हैं। ओकिनावा की आईप्रेज, प्रेजप्लस, रिड्जप्लस, रिड्ज, प्रेज, राइज और राइज 30 मॉडल आ रहे हैं।
ओकिनावा ऑटोटेक प्राइवेट लिमिटेड के फाउंडर और मैनेजिंग डायरेक्टर जितेंद्र शर्मा ने कहा कि केंद्रीय बजट ने जो इलेक्ट्रिक गाड़ियों पर जीएसटी कम किया है हम उसका स्वागत करते हैं। इसके कम होने से हमारे स्कटर्स की कीमतों में 2,500 से 8,600 रुपए तक कमी आ गई।
-
ओकिनावा के पॉपुलर आई-प्रेज के फीचर्स
-
गुरुग्राम से लेह जाने वाला पहला स्कूटर