वीर कुंवर सिंह विश्वविद्यालय परिसर में वाई-फाई की सेवा सुदृढ़ करने को लेकर अब विश्वविद्यालय प्रबंधन ने कवायद तेज कर दी है। कुलसचिव श्यामानंद झा ने बताया कि वाई-फाई की सेवा बेहतर ढंग से कार्य करे, इसके लिये विश्वविद्यालय परिसर में नेशनल नॉलेज ऑफ नेटवर्किंग (एनकेएन) का सहारा लिया जाएगा। विश्वविद्यालय परिसर में वाईफाई की सेवा अभी एयरटेल से ली जा रही है। जिसकी स्पीड एमबीपीएस में है। एयरटेल के साथ एनकेएन का टाइअप होने जाने से इसकी स्पीड जीबीपीएस में हो जाएंगा। गौरतलब हो कि एक हजार एमबीपीएस के बराबर एक जीबीपीएस की स्पीड होती है। इसी से इसकी स्पीड का पता लगाया जा सकता है। बताया कि एमसीए विभाग के प्रो अनिल कुमार को इसकी जिम्मेवारी सौंपी गयी है। एक सप्ताह के भीतर इसकी सेवा शुरू भी हो जाएंगी।
इंटर कॉलेज स्पोट्स सेलेक्शन के लिए कमिटी का हुआ गठन
आरा|वीर कुंवर सिंह विश्वविद्यालय ने इंटर कॉलेज स्पोट्स सेलेक्शन कमेटी का गठन कर लिया है। विभिन्न कॉलेज में इंटर स्पोट्स के आगाज के लिये कमेटी के सदस्यों का नाम प्रकाशित कर दिया गया है। छात्र कल्याण अध्यक्ष डॉ केके सिंह ने बताया कि चयकर्ता व खिलाड़ियों की पात्रता की जांच एसोसिएशन ऑफ इंडियन यूनिवर्सिटी के मापदंड पर किया जाएगा।
जैन कॉलेज के दर्शनशास्त्र विभाग के विद्यार्थियों ने किया पौधरोपण
आरा| शहर के जैन कॉलेज मेंे दर्शनशास्त्र विभाग के पीजी सेमेस्टर वन के विद्यार्थियों ने परिसर में पौधरोपण किया। कार्यक्रम में प्राचार्य डॉ शैलेंद्र ओझा ने पौधरोपण के फायदों के बारें में बताया। कहा कि पौधरोपण करके आर्थिक समस्याओं से भी निपटा जा सकता है। प्रॉक्टर डॉ शिवपरसन सिंह ने कहा कि प्रत्येक व्यक्ति को पौधरोपण करना चाहिए। पौधरोपण में प्रो किस्मत कुमार सिंह, प्रो वंदना सुमन, प्रो पूर्ती माहौर व राजेंद्र प्रसाद सहित कई मौजूद थे।
विश्वविद्यालय के चतुर्थ वर्गीय कर्मचारियों ने कुलसचिव से सेवा विस्तार के लिए लगाई गुहार
आरा|वीर कुंवर सिंह विश्वविद्यालय परिसर में संविदा के आधार पर कार्यरत चतुर्थ श्रेणी के कर्मचारियों ने सेवा विस्तार के लिये कुलसचिव से गुहार लगायी। कुलसचिव श्यामानंद झा ने कहा कि आप लोगों की समस्याओं पर विचार किया जाएगा।
वीकेएसयू ये संबद्ध कॉलेजों की अद्यतन की जानकारी के लिये कुलपति ने मांगा रिपोर्ट
आरा| वीर कुंवर सिंह विश्वविद्यालय अंतर्गत संबंद्ध कॉलेजों की अद्यतन स्थिति की जानकारी लेेने के लिये कुलपति ने रिपोर्ट मांगा है। किन-किन कॉलेजों का किस-किस विषय में संबंधन प्राप्त है। किन-किन कॉलेजों की मान्यता पर तलवार लटकी हुई है। कौन-कौन कॉलेजों का संबंधन प्राप्त हो चुका है। इसकी सारी लेखा-जोखा देना को कहा है।