अतिक्रमणकारियों के खिलाफ जिला प्रशासन का अभियान रंग में आने लगा है। जिला प्रशासन अतिक्रमण हटाने के लिए 10 दिन पूर्व से ही प्रचार-प्रसार शहर में कर रही थी। प्रशासनिक अधिकारियों ने अतिक्रमणकारियों के खिलाफ अभियान चलाना शुरु कर दिया है। अतिक्रमणकारियों के कई दुकान व छज्जे को भी जेसीबी से तोड़ा गया। इसकी शुरुआत कतीरा से दोपहर में की गई जो स्टेशन होते हुए नवादा चौक तक अतिक्रमण हटाया गया। अतिक्रमणकारियों के खिलाफ इस अभियान का नेतृत्व नगर आयुक्त धीरेन्द्र पासवान व सदर एसडीओ अरूण प्रकाश कर रहे थे। उनके साथ काफी संख्या में नवादा थाने की पुलिस भी साथ में थी। अभियान के तहत जैसे ही अधिकारी सड़क पर उतरे। कई दुकानदार अपनी गुमटी लेकर वहां से गायब हो गए। फिर भी जिन लोगों ने इस अभियान को हल्के में लिया था उनके खिलाफ पुलिस ने कार्रवाई शुरू कर दी। दोपहर से लेकर शाम तक अतिक्रमण हटाओ अभियान चला।
स्टेशन रोड में अतिक्रमण हटाने के दौरान लगी भीड़।
एसडीओ बोले- अभी जारी रहेगा अतिक्रमण हटाओ अभियान
सदर एसडीओ अरूण प्रकाश ने कहा कि अतिक्रमण हटाओ अभियान लगातार जारी रहेगा। शनिवार को करमनटोला इस अभियान को चलाया जाएगा। पिछले कई दिनों से प्रचार-प्रसार किए जाने के बाद भी दुकानदार अतिक्रमण नहीं हटाए थे उनके दुकानों को वहां से हटाया गया।