स्थानीय कोईलवर प्रखंड सह अंचल कार्यालय परिसर में खड़ी स्कॉर्पियो में रखे 12 लाख 7 हजार रुपये लेकर बाइक सवार अपराधी कोईलवर थाना रोड के रास्ते फरार हो गए। जब पीड़ित धर्मवीर को इसकी भनक लगी तो उसने अपनी गाड़ी से बदमाशों का पीछा किया, लेकिन अपराधी बाइक लेकर भाग निकले। जिसके बाद भुक्तभोगी ने कोईलवर थाना में पहुंचकर एफआईआर दर्ज कराया। घटना शुक्रवार दोपहर 2:45 बजे की है। कोईलवर थाना क्षेत्र के मानिकपुरगांव निवासी धर्मवीर सिंह आरा शहर के बैंक ऑफ बड़ौदा से 12 लाख 7 हजार रुपया निकाल स्कॉर्पियो से गांव लौट रहे थे। इसी बीच कुछ काम के लिए कोईलवर प्रखण्ड कार्यालय परिसर में रुके। इसके बाद धर्मवीर सिंह वाहन से उतरकर लघुशंका के लिए गए। इसी बीच पहले से घात लगाए बाइक सवार अपराधियों ने बीच वाले सीट पर लाल गमछा में बांधकर रखे पैसे उठा लिए और थाना रोड होते हुए भागने लगे। तभी भुक्तभोगी अपना गमछा पहचान गए और उसे बाइक सवार दूसरे व्यक्ति देखने के सशंकित होकर दौड़कर स्कऍर्पियो के पास पहुंचे। इस दरम्यान गमछा सहित रुपया गायब पाकर उनका होश उड़ गए। जबकि, स्कार्पियो का चालक जयप्रकाश गाड़ी के ड्राइविंग सीट पर ही बैठा था। आनन-फानन में स्काॅर्पियो से बाइक सवार अपराधियों का पीछा किया गया। इसके बाद भी कोई सुराग नहीं मिल पाया। इसके बाद कोईलवर थाने में एफआईआर दर्ज कराई गई।
बाइक सवार होकर पहुंचे बदमाश
पल्सर पर थे अपराधी
धर्मवीर सिंह ने पुलिस को बताया कि अपराधी काले रंग की पल्सर बाइक से थे। बाइक चलाने वाला हैलमेट लगाए हुए था। जबकि, पीछे बैठा अपराधी चेक का टी-शर्ट पहने हुए था। इधर, एफआईआर होने के साथ ही थानाध्यक्ष ब्रजेश कुमार ने कोईलवर थाना मोड़ पर लगे सीसीटीवी से बाइक सवार अपराधियों का वीडियो फुटेज खंगालना शुरू कर दिया। मालूम हो कि धर्मवीर ठेकेदार हैं। पुलिस ने आशंका जताई कि बैंक से पैसा निकालने के बाद ही अपराधी पीछे लग गए होंगे। जिन्हें आरा से कोईलवर के बीच मे मौका नहीं मिल पाया होगा।