दिनारा| प्रखंड के मेदनीपुर गांव में दहेजहत्या का मामला प्रकाश में आया है। मृतका के चाचा नवादा (आरा) निवासी दीनबंधु प्रसाद के बयान पर मामला दर्ज किया गया है। इसी साल मई महीने में मेदनीपुर के हरि तुरहा के पुत्र उमेश तुरहा की शादी काजल के साथ हुई थी । जिसके ससुराल आने के बाद से ही ससुरालवालों द्वारा दहेज के रूप में रुपये का मांग को लेकर उसे प्रताड़ित किया जाने लगा। ने काजल की जान ले ली।