बिहार में 1 से 15 अगस्त तक चलने वाली पौधरोपण पखवाड़ा के अंतर्गत ग्राम रक्षा दल के प्रदेश अध्यक्ष राम प्रसाद राउत के आह्वान पर पूरे राज्य में दस लाख पौधरोपण करने का लक्ष्य रखा गया है। इस क्रम में बुधवार को बिहार ग्राम रक्षा दल के प्रदेश उपाध्यक्ष दिवाकर सिंह सौलंकी उर्फ पप्पू सिंह के नेतृत्व में गोढ़ी चौक स्थित एबीसी नहर किनारे कई दर्जन पुरूष व महिला ग्राम रक्षा दल के जवानों ने दर्जनों फलदार पेड़ लगाए। बिहार ग्राम रक्षा दल के प्रदेश उपाध्यक्ष ने कहा कि जिस तरह हमलोग रात रात भर जगकर ग्रामीणों की रक्षा करने के लिए कटिबद्ध हैं।ठीक उसी तरह वृक्ष भी पर्यावरण को शुद्ध कर प्रकृति को संतुलित रखते हैं। और एक वृक्ष दस पुत्र के समान होता है।
पौधरोपण करने से हीं हम अपने और अपने आने वाले पीढ़ी को सुरक्षित भविष्य प्रदान कर सकते हैं। माैके पर डॉ. दयाल, अजय यादव, सखी चंद सदा, सुमित कुमार राम, देवानन्द विश्वास, बीबी मुसर्रत, रिंकी देवी, मो. रहमान, सिकंदर, अलीम, आलमगीर, पिन्टू दास, मनीष कुमार, शंकर ऋषिदेव सहित ग्राम रक्षा दल के सदस्य शामिल हुए।