शाला सिद्धि पोर्टल को लेकर दिया गया प्रशिक्षण
ओबरा| अब शाला सिद्धि पोर्टल पर स्कूल की सुविधाओं समेत शिक्षकों व बच्चों की संख्या अपलोड की जाएगी। गुरूवार को इससे संबंधित प्रशिक्षण ओबरा प्रखंड कार्यालय परिसर स्थित बीआरसी भवन में आयोजित की गई। जिसमें प्रखंड के सभी मध्य विद्यालयों के प्रधानाध्यापको को प्रशिक्षित किया गया। बीआरपी नंद किशोर कुमार व अभय कुमार ने प्रशिक्षण देते हुए डाटा अपलोड सहित अन्य जानकारी बताई। कहा कि इस पोर्टल के माध्यम से विद्यालयों का विकास होगा तथा शिक्षा में सुधार होगा। डैश बोर्ड की प्रति भरने की विधि समझाया गया है। प्रधानाध्यापकों को अपने विद्यालय की जानकारी वेब पोर्टल पर अपलोड करना होगा। इसमें बच्चों का प्रोफाइल व अधिगम परिणाम के अतिरिक्त सात अन्य आयामों के अनुसार सूचनाओं को भरना है। इस मौके पर सत्य प्रकाश पांडेय, राम सिंहासन शर्मा, अरविंद कुमार, कमलेश कुमार विकल, गोपाल प्रसाद गुप्ता, सरोज पांडेय सहित अन्य मौजूद रहे।