कटोरिया | कटोरिया थाना क्षेत्र अंतर्गत ग्रामीण इलाकों में आवारा कुत्तों के आतंक से शुक्रवार को एक 6 वर्षीय बच्चा सहित विभिन्न गांवों के आधे दर्जन लोग जख्मी हो गया। जिसमें कटोरिया थाना क्षेत्र के घुमनी गांव के 6 वर्षीय सरफराज अंसारी पिता निजाम अंसारी, तरपतिया के अभिषेक कुमार पिता विकास यादव, डाकोडीह के मिथिलेश कुमार पिता शंकर यादव, 2 वर्षीय रिंकु कुमारी पिता अनिल यादव, केसिया देवी पति कमल यादव एवं मौथाबाड़ी के उमेश यादव पिता कार्तिक यादव आदि शामिल हैं। जख्मी सभी को इलाज के लिए कटोरिया रेफरल अस्पताल लाया गया, जहां चिकित्सक दीपक भगत द्वारा सभी का प्राथमिक उपचार किया गया। बताया जा रहा है कि इन सभी को एक ही आवारा कुत्ते ने अपना शिकार बनाया है।