माला हाट स्थित पार्टी कार्यालय में सीपीआई अंचल परिषद की शुक्रवार को महेश्वर राय की अध्यक्षता में हुई बैठक में कार्यकर्ताओं ने 25 सितंबर को प्रखंड कार्यालय में स्थानीय समस्या, सुखाड़ की समस्या को लेकर चर्चा की। भाकपा के वरीय नेता सह पूर्व एमएलसी संजय कुमार ने कहा कि भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी ही किसान, मजदूर, नौजवान के साथ हमेशा खड़ी रहती है। किसान के खेत में पानी नहीं है। बिजली की समस्या को लेकर जो भी किसानों ने ऑनलाइन आवेदन किया है, उनका मीटर विभाग अविलंब लगाए। वहीं भूमिहीनों को 5 डिसमिल जमीन एवंं गैरमजरूआ खास जो बिहार सरकार की जमीन पर 50 साल से हैं, उसे वासगीत का पर्चा दिया जाय। उन्होंने कहा कि प्रखंड कार्यालय में भ्रष्टाचार व्याप्त है। पदाधिकारियों की मनमानी को लेकर सभी कार्यकर्ता एकजुट होकर प्रखंड कार्यालय में प्रदर्शन करेंगे। 15 से 19 सितंबर तक सभी पंचायत के हर एक गांव, टोला में कार्यकर्ता लोगों से मिलकर किसानों को जागरूक करेंगे। मुख्य कार्यकर्ता हर एक टोला में जाकर बैठक करेंगे। 25 सितंबर को सभी किसान, नौजवान, मजदूर झंडा बैनर के साथ प्रखंड कार्यालय में आकर सरकार की नीति के खिलाफ प्रदर्शन करेंगे। उन्होंने मुजफ्फरपुर सहित अन्य जिलों में चमकी बुखार से हुई बच्चों की मौत पर दुख जताते हुए मौजूदा डबल इंजन की सरकार को विफल बताया। बैठक में जिला मंत्री मुनीलाल पासवान आदि मौजूद थे।