नरकटियागंज|नरकटियागंज न्यू स्वदेशी सुगर मिल द्वारा रैक प्वाइंट पर निर्धारित समय में चीनी लोडिंग नहीं किया जा सका। जिससे रेलवे ने चीनी मिल प्रशासन पर 80 हजार रुपया का जुर्माना लगाया है। इस संबंध में नरकटियागंज स्टेशन अधीक्षक लालबाबू राउत ने बताया कि मिल प्रशासन को 42 डब्बों में चीनी लोडिंग के लिए 9 घंटा का समय दिया गया था।