भागलपुर| एअार्इडीएसअाे ने बिहार विद्यालय परीक्षा समिति द्वारा 597 इंटर काॅलेजाें अाैर 29 प्लस टू स्कूलाें की संबद्धता रद्ध करने के निर्णय काे लेकर राज्यव्यापी प्रतिराेध दिवस पर शनिवार काे स्टेशन चाैक पर विराेध प्रदर्शन किया। जिला सचिव मनीष ने कहा कि बोर्ड का यह निर्णय छात्र विराेधी है। माैके पर साैरभ कुमार, मणिकांत, श्यामदेव कुमार अादि माैजूद थे।