कहलगांव| एनटीपीसी आवासीय परिसर गुरुवार की शाम लगभग 7:30 बजे रणक्षेत्र में तब्दील हो गया। छात्रों के दो गुटों में जमकर मारपीट हुई। न्यू शॉपिंग कांप्लेक्स में दोनों गुटों के छात्र एक दूसरे पर हॉकी और राॅड व कुर्सी से हमला कर दिया। देखते ही देखते दोनों गुटों के कई छात्रों को गंभीर चोटें आ गईं। 2 छात्र गंभीर रूप से घायल हो गए। जिनका अनुमंडल अस्पताल में इलाज कराया गया। घायलों में पिंकू कुमार और बादल कुमार नाम शामिल है। प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि दोनों घायल युवक एनटीपीसी के एक बड़े ठेकेदार के बेटे हैं। इस संबंध में एनटीपीसी के मानव संसाधन विभाग के महाप्रबंधक श्रीकुमार ने बताया कि आवासीय परिसर के शॉपिंग कांप्लेक्स में मारपीट हुई है। इसको लेकर एसडीपीओ एमके सुधांशु व सीआईएसफ कमांडेंट को आवासीय परिसर में बाहरी व्यक्तियों को बाहर करने व कॉलोनी के अंदर के लोगों को अपने-अपने घर जाने की सलाह दी है।