भागलपुर | अशाेक बजाज शोरूम में नए माॅडल बजाज पल्सरनियाॅन 125 सीसी बाइक लांचिंग की गई। इसका शुभारंभ इलाहाबाद बैंक शाखा के मैनेजर दीपक कुमार झा ने किया। शोरूम संचालक ने बताया कि नई पल्सर 125 सीसी में डीटीएसअाई इंजन दिया गया है। बजाज का दावा है कि यह इंजन हाई स्पीड पर भी स्मूथ चलता है। इंजन पांच स्पीड गियरबाॅक्स से लैस है। डाउन पेमेंट में अाधार कार्ड, बैंक पासबुक अाैर बिजली बिल देने पर न्यूनतम ब्याज दर पर मिल रही है। प्राेपराइटर अाशीष रंजन व निरंजन कुमार ने बताया कि विश्वकर्मा पूजा, दुर्गा पूजा, धनतेरस व दीपावली के लिए बुकिंग प्रारंभ हाे चुकी है। नई पल्सर 125 नियाॅन एेसे सफर करने वालाें काे ध्यान में रखकर तैयार की गई है जाे बेहतर परफारमेंस अाैर स्टाइल के साथ स्पाेर्टी बाइक खरीदना चाहते हैं।