प्रखंड के जमसी गांव निवासी ब्रज किशोर सिंह के पुत्र आकाश कुमार का बिहार के मलखंभ टीम में चयन किया गया है। राज्य मलखंभ संघ के सचिव प्रवीण मिश्रा ने बताया कि वे अब तक महाराष्ट्र में रहकर उसी प्रदेश की ओर से खेला करते थे, लेकिन वे बिहार के निवासी है इसलिए उन्हें बिहार टीम से खेलने की अनुमति दी गई है। उन्होंने कहा कि आकाश अगर बिहार की ओर से खेलते हुए मेडल जीतते हैं तो भारत सरकार की योजना खेलो इंडिया खेलो के तहत उन्हें दस हजार रुपए प्रति माह स्कॉलरशिप दी जाएगी। दिसंबर माह में बिहार मलखंभ की टीम छत्तीसगढ़ खेलने जाएगी। इस टीम में आकाश भी होंगे। संघ के सचिव दीपक मिश्रा ने कहा कि अाकाश एक प्रतिभावान खिलाड़ी हैं इसलिए बिहार मलखंभ संघ की ओर से उन्हें हर संभव मदद मिलेगी। बता दें कि अाकाश रियल डांस के माध्यम से पूरे देश में भागलपुर का नाम रोशन कर चुके हैं। वे अब तक बिग बॉस सीजन 13, डांस इंडिया डांस, इंडिया गोट टैलेंट, बूगी-बूगी आदि में एरियल डांस स्टंट कर जिले और राज्य का नाम रोशन कर चुके हैं।
दिसंबर में छत्तीसगढ़ में होने वाली प्रतियोगिता के लिए बिहार टीम में हुआ चयन
मलखंभ प्रतियोगिता के लिए अभ्यास करते आकाश।