बाइपास पर लगी ट्रकों की कतार। इसी तरह सड़क पर दिन में ट्रक लगे रहते है। इस कारण भी एनएच पर जाम लगता है।
जगदीशपुर : बैंक नहीं पहुंच पा रहा पैसा, ग्राहकाें की बढ़ीं मुश्किलें
बाइपास चालू हाेने के बाद से जगदीशपुर से नो इंट्री प्वाइंट को हटा लिया गया है। इससे जाम लाग रहा है। इससे कोर्ट व स्कूल-काॅलेज जाने में देर हाे रही है। लाेगाें के बस व ट्रेन छूट रहे हैं। ब्लॉक कार्यालय में कर्मचारी समय पर नहीं पहुंच पा रहे हैं। बैंक ग्राहकों को पैसे नहीं दे पा रहे हैं। बैंक प्रबंधन का कहना है कि जाम के कारण बैंक तक पैसा पहुंचने में काफी कठिनाई हो रही है। अस्पताल के डॉक्टरों को जाम का बहाना मिल गया है। बाजार में सब्जियों व अन्य सामनाें के भाव चढ़ गए हैं।
इनपुट : भागलपुर से रूप कुमार, नवगछिया से राेशन रंजन, जगदीशपुर से तुलसी यादव अाैर सबाैर से संजय कुमार
ब्लॉक में समय से नहीं पहुंच रहे कर्मी, पीएचसी के डाॅक्टराें काे भी मिला बहाना
सबाैर : दुकान के अागे गाड़ियाें की कतार
जर्जर एनएच के कारण सबाैर में जाम लग रहा है। एनएच-80 पर जीरोमाइल से मसाढ़ू मोड़ तक भारी वाहनों की कतार सड़क के एक तरफ लगी रहती है। गुरुवार की दाेपहर 12 बजे के बाद से सबौर पानी टंकी से खानकिता तक रुक-रुक कर जाम लगता रहा। कहलगांव की ओर से आ रही एंबुलेंस फंस गई। दिनभर दुकान के आगे भारी वाहनों के खड़े रहने से दुकानदारी प्रभावित हो गई है। स्कूल, अस्पताल, ब्लॉक तक का काम प्रभावित हाे रहा है।
नवगछिया : जाम में फंस रही है एंबुलेंस
नवगछिया में व्यापारियाें ने बताया कि जाम के कारण समय से सामान नहीं पहुंच रहा है। अधिक पैसे भी लग रहे हैं। स्कूली बस जाम में फंसने के डर से घंटेभर पहले निकलते हैं, फिर भी समय पर स्कूल नहीं पहुंच पा रहे हैं। रोजाना नवगछिया से भगालपुर में इलाज के लिए गंभीर मरीजों को रेफर किया जा रहा है। लेकिन जाम में एंबुलेंस फंस रही हैं। पुल पर जाम रहने के कारण पूर्व में कुछ मरीजों की मौत भी हो चुकी है।
जाम से निजात के लिए प्रशासन काे करने हाेंगे ये उपाय
जाम हटाने गए बाइक सवार ट्रैफिककर्मी को ट्रक ड्राइवर ने मारा धक्का, दोनों सिपाही जख्मी
नवगछिया से आ रहा था ट्रक चालक, जाम के सवाल पर सिपाही से उलझ गया था
सिटी रिपाेर्टर | भागलपुर
विक्रमशिला सेतु पर गुरुवार रात जाम काे छुड़ाने गए ट्रैफिक अाउट पाेस्ट के बाइक सवार दाे सिपाहियाें काे नवगछिया से भागलपुर की अाेर अा रहे एक ट्रक चालक ने पहले धमकाया फिर उनकी बाइक में धक्का मार दिया। बाइक सवार दाेनाें सिपाही गंभीर रूप से घायल हाे गया। घायल सिपाहियाें ने ट्रक से कूद कर भाग रहे चालक काे दबाेच कर इसकी सूचना ट्रैफिक अाेपी के प्रभारी अाेमप्रकाश सिंह एवं अन्य पुलिस अफसराें काे दी। पुलिस ने चालक काे गिरफ्तार कर ट्रक काे जब्त कर लिया है। हादसे की सूचना पाकर ट्रैफिक डीएसपी सह प्रभारी सिटी डीएसपी अारके झा भी माैके पर पहुंचे और मामले की जांच की। घायल दाेनाें सिपाहियाें का इलाज मायागंज अस्पताल में चल रहा है। एक सिपाही के पैर ताे दूसरे के सीने में काफी चाेट अाई है। डाॅक्टर दाेनाें सिपाही का एक्सरे व अल्ट्रासाउंड समेत अन्य जांच कर रहे हैं। दाेनाें सिपाहियाें काे डाॅक्टराें ने अाराम करने की सलाह दी है।
कतार नहीं ताेड़ने काे कहा ताे सिपाही से उलझ गया ट्रक चालक
बताया जाता है कि विक्रमशिला सेतु पर गुरुवार रात नाै बजे के करीब जाम लग गया था। इसी दाैरान नवगछिया की अाेर जा रही छाेटी गाड़ियां अाेवरटेक कर ट्रकाें के बीच घुस गया। अाेवरटेक काे राेकने व जाम हटाने के लिए जब माैके पर सिपाही उदय कुमार एवं अमरजीत कुमार माैके पर पहुंचा और ट्रक चालक काे रौ नहीं तोड़ने कहा। तो दोनों के बीच कहासुनी हो गई। ट्रक चालक ने धमकी दी कि वह रास्ते से हट जाए व उसे जाने दे नहीं। वरना, बाइक पर ट्रक चढ़ाकर दाेनाें काे मार देंगे। ट्रैफिक सिपाही ने थाेड़ी सख्ती दिखाई तो गुस्से में चालक ने ट्रक से सिपाही की बाइक में धक्का मार दिया।
जेल भेजा जाएगा अाराेपी ट्रक चालक : ट्रैफिक डीएसपी
ट्रैफिक डीएसपी अारके झा ने बताया कि ट्रक चालक की दबंगई के कारण ये हादसा हुअा है। अाराेपी ट्रक चालक से पुलिस पूछताछ कर रही है। पुलिस ने बताया कि ट्रक चालक समेत उसके मालिक पर भी प्राथमिकी दर्ज कर उसे जेल भेजा जाएगा। साथ ही ट्रक के रजिस्ट्रेशन काे रद्द कराने की भी पहल की जाएगी। ट्रक चालक ने सिपाहियाें काे जान मारने की नीयत से उसकी बाइक में धक्का मारकर सरकारी काम में बाधा डालने के साथ-साथ एक तरह से हमला किया है। आरोपी के खिलाफ पुलिस सख्त कार्रवाई करेगी।