Ads से है परेशान? बिना Ads खबरों के लिए इनस्टॉल करें दैनिक भास्कर ऐप
नवगछिया पुलिस लाइन के पीछे युवक का शव बरामद
पुलिस लाइन पुरानी मैगजीन रूम के पीछे एफसीआई गोदाम के सामने गुरुवार को अज्ञात युवक का शव नवगछिया पुलिस ने बरामद किया है। मृतक युवक सिर्फ अंडरवियर पहने हुआ था। उसके हाथ में एक मठिया था जिसमे जय माता दी लिखा हुआ था। लोगों ने इसकी सूचना पुलिस को दी। सूचना पर नवगछिया पुलिस मौके पर पहुंची और स्थानीय लोगों से पूछताछ के बाद शव को पोस्टमार्टम के लिए अनुमंडल अस्पताल भेज दिया। पूछताछ के क्रम में लोगों ने बताया कि बुधवार को युवक को इसी स्थिति में पुलिस लाइन में घूमते हुए देखा था। पूछताछ में लोगों ने कहा कि शायद युवक की मानसिक स्थिति ठीक नहीं थी। थानाध्यक्ष लालबहादुर ने बताया कि हो सकता है कि युवक की मौत ठंड लगने से हुई हो। उसके शरीर पर किसी प्रकार के जख्म के निशान भी नहीं थे। उन्होंने कहा कि युवक की पहचान के लिए पुलिस प्रयास कर रही है। मामले की छानबीन भी की जा रही है।