- Hindi News
- National
- Bihar Sharif News It Is Difficult To Check The Copy Of Matriculation On Time 138 Lakh Copies Will Have To Be Checked In A Day
Ads से है परेशान? बिना Ads खबरों के लिए इनस्टॉल करें दैनिक भास्कर ऐप
समय पर मैट्रिक की कॉपी की जांच मुश्किल, एक दिन में करना होगी 1.38 लाख कॉपियों की जांच
अनिश्चितकालीन हड़ताल से मूल्यांकन कार्य हो रहा प्रभावित
शिक्षकों के अनिश्चितकालीन हड़ताल व मूल्यांकन कार्य के बहिष्कार के कारण मैट्रिक परीक्षा के कॉपी की जांच काफी प्रभावित हुई है। जिले में 3 लाख 50 हजार 278 कॉपियां जांच के लिए आयीं हैं। अभी तक सिर्फ 2 लाख 11 हजार 305 कॉपियों की जांच हुई है। अब सिर्फ एक दिन बचा है और 1 लाख 38 हजार 972 कॉपियों की जांच होनी बाकी है। कॉपी की जांच 6 मार्च से हो रही है। ऐसे में एक दिन में इतनी कॉपियों की जांच संभव नहीं दिख रही है। हालांकि इंटर परीक्षा की कॉपी जांच का कम समय से पूर्व ही खत्म कर लिया गया है। मैट्रिक के कई विषयों में एक भी परीक्षक नहीं रहने के कारण एक भी कॉपी की जांच नहीं हो पाई है। विभिन्न विषयों के 4621 कॉपियों के जांच के लिए एक भी परीक्षक को नहीं लगाया जा सका है। डीईओ मनोज कुमार ने बताया कि सभी मूल्यांकन निदेशक को स्थानीय परीक्षक को योगदान कराने को कहा गया है। उन्होने बताया कि होली के कारण दो से तीन दिन विलंब होगा। दो दिनों के अंदर मैट्रिक कॉपी की जांच भी पूरी कर ली जाएगी।
किस केंद्र पर कितनी कॉपी जांच होना बाकी
नेशनल हाई स्कूल - 22667
आदर्श हाई स्कूल - 27748
बिहार टाउन हाई स्कूल-25396
एसएस गर्ल्स हाई स्कूल- 36161
सोगरा प्लस टू हाई स्कूल- 5988
बड़ी पहाड़ी हाई स्कूल- 21012
स एस गर्ल्स स्कूल का मुख्य द्वार।