जीविका सेल मार्ट का जायजा लेने वर्ल्ड बैंक के सदस्य अस्थावां बाजार पहुंचे। जीविका की बीपीएम सत्यरुपा कुमारी ने बताया कि जीविका के द्वारा अस्थावां बाजार में ग्रामीण बाजार का शुभारंभ किया.गया था। जीविका दीदी को हॉलसेल मार्ट में समान किफायती दर पर मिलेगा। इसी का जायजा लेने वर्ल्ड बैंक से सिद्धार्थ चतुर्वेदी पहुंचे। हर बिन्दुओं पर बारिकी से जानकारी ली। इस मौके पर विवेक, अभिजीत, अंजनी आदि उपस्थित थे।