सीओ ने भूमि विवाद के मामलों को सुलझाया

4 वर्ष पहले
  • कॉपी लिंक
केवटी | गुरुवार को सीओ अजीत कुमार झा अंचल क्षेत्र के कई भूमि विवादों को सुलझाया। मामले की जानकारी देते सीओ ने बताया कि पचाढ़ी महंथ मौनी बाबा की जानकारी के आधार पर महंथ की जमीन को अतिक्रमित कर रहे सत्यनारायण साहू को 24 घंटे के अंदर खाली करने का निर्देश दिया। शिव शंकर चौपाल के आवेदन पर बाढ़ समैला में आमलोगों द्वारा अतिक्रमित सरकारी भूमि को खाली कराया गया।

खबरें और भी हैं...