- Hindi News
- National
- Hanumannagar News Cpi Will Take Over The Office Of Mo Office On December 11
भाकपा माले 11 दिसंबर को एमओ कार्यालय काे घेरेगा
हनुमाननगर | नरदरिया गांव में भाकपा माले कार्यकर्ताओं की गुरुवार को प्रखंड स्तरीय बैठक की गई। अध्यक्षता पार्टी नेता सियाशरण पासवान ने की। बैठक को संबोधित करते हुए माले जिला सचिव बैद्यनाथ यादव ने कहा कि प्रखंड के सभी पंचायतों में सरकारी योजनाओं की राशि का बंदरबांट किया जा रहा है। मुख्यमंत्री के सात निश्चित योजना की जमीनी हकीकत यहां के लोगों के लिए हाथी का दांत साबित हो रहा है। प्रखंड आपूर्ति पदाधिकारी को सिर्फ अपनी और डीलरों की फिक्र है।