बाढ़ राहत से वंचित परिवारों को राहत राशि देने, वर्षों से सरकारी वादे के अनुकुल भूमिहीनों को 5 डिसमिल जमीन देने, सरकारी जमीन पर बसे परिवार को बासगीत पर्चा निर्गत करने, पेंशन, शौचालय, आवास योजना का लाभ देने ,अंधरी गांव की जर्जर सड़क सहित सदर के तमाम गांव-पंचायत मुद्दों को लेकर माले आंदोलित है। बाढ़ से क्षतिग्रस्त बांध, सड़क का निर्माण करने, मब्बी मांझी महादलित टोल जर्जर सामुदायिक भवन की मरम्मत करने, दलित महादलित टोले में सामुदायिक भवन का निर्माण करने, पंचायत सरकार भवन को सुचारू रूप से चालू करने, पंचायत में हाईस्कूल का निर्माण, मनरेगा जॉब कार्डधारियों को काम देने सहित विभिन्न मांगों को लेकर सदर, अंचल कार्यालय के समक्ष घेरा डालो, डेरा डालो कार्यक्रम शुक्रवार को शुरू किया गया। सरकार और प्रशासन विरोधी नारे लगा रहे थे। पार्टी नेता सूर्यनारायण शर्मा के अध्यक्षता में सभा को संबोधित करते हुए जिला पार्टी स्थाई समिति सदस्य सह सदर, मनीगाछी एरिया सचिव अशोक पासवान ने कहा कि बाढ़ आए महीनों से ऊपर हो गया लेकिन अभी तक बिजुली, अतिहर, शहवाजपुर मब्बी, शीशो पश्चिम, वासदेवपुर, छोटाइपट्टी, लोआम, छपकी सहित कई दलित पिछड़ा के हजारों परिवार बैंक और ब्लॉक का चक्कर लगा कर थक गए हैं। नीतीश कुमार सुशासन कहते थकते नहीं हैं। कई तरह की अनियमितता करने के कारण बाढ़ राहत कोर्ड का उल्लंघन किया गया है। पंचायत अनुश्रवण समिति की बैठक में खानापूर्ति की गई है। सभा को सनीचरी देवी, पप्पू कुमार पासवान, दिनेश सहनी, खेतग्रामस नेता रामवतार मंडल, विनोद पासवान, मधु सिन्हा, रीता साह, शीला देवी, शिवशंकर सहनी, त्रिवेणी प्रसाद यादव, सदर प्रखंड पंचायत समिति संघ सचिव सह इंकलाबी नौजवान सभा जिलाध्यक्ष केसरी कुमार यादव, मो. इस्माइल, मो. गुलाम, मो. राजू, बैधनाथ सहनी, रंजीत यादव, बेचन राम, उषा देवी, देवकी देवी, लाल बाबू यादव सहित कई लोगों ने संबोधित किया। मांगों से संबंधित मांग पत्र प्रशासन को सौंपा गया है।
अांदाेलनकारियाें ने सरकार और प्रशासन के खिलाफ की जमकर नारेबाजी
धरना पर बैठे भाकपा माले कार्यकर्ता।
इधर, 5 सूत्री मांगों के समर्थन में ग्राम रक्षा दल बिहार के प्रमंडल सदस्यों ने दिया एक दिवसीय धरना
भास्कर न्यूज|दरभंगा
पांच सूत्री मांगों के समर्थन में शुक्रवार को ग्राम रक्षा दल बिहार के प्रमंडल सदस्यों की ओर से एक दिवसीय धरना दिया गया। जिला अध्यक्ष धर्मेंद्र दास की अध्यक्षता में हुई धरना को संबोधित करते हुए वक्ताओं ने कहा कि हमलोग कई वर्षों से संध्या प्रहरी, रात्रि प्रहरी, जुआ बंदी से लेकर राष्ट्रीय पर्व त्योहारों में शांति कायम रखने व विधि व्यवस्था में सहयोग प्रदान कर रहे है। साथ ही भूकंप, बाढ़ व अग्निकांड जैसी आपदाओं में भी हमलोग सहयोग कर राष्ट्रहित में कार्य करते है। लेकिन इसके बदले हमें जिला पुलिस अधीक्षक के माध्यम से केवल लाठी व टॉर्च दिया जाता है। इसके सिवाय हमलोगों को कुछ भी नहीं मिलता है। जिस कारण हमलोगों को आर्थिक स्थिति दयनीय है। सरकार व प्रशासनिक अधिकारी हमलोगों के कार्य व आर्थिक स्थिति को देखते हुए हमें मानदेय व स्थायीकरण, जीवन सुरक्षा बीमा, लाठी , टॉर्च, वर्दी व मौसमी वस्त्र, ग्रामीण पुलिस या अन्य कर्मचारी नियुक्ति में प्राथमिकता सहित अन्य सुविधाएं दें। मौके पर समस्तीपुर के अभिनंदन कुमार, सज्जन पासवान, जिला उपाध्यक्ष विनोद कुमार मल्लाकार, सफीना खातून आदि मौजूद थे।
धरना पर बैठे ग्राम रक्षा दल के सदस्य।