भीड़ हिंसा के खिलाफ दैनिक भास्कर के अहिंसात्मक अभियान के तहत शनिवार को बेनीपुर प्रखंड क्षेत्र के जरिसो गांव स्थित मानस इंटीग्रेशनल स्कूल के 250 से अधिक छात्र-छात्रा सहित विद्यालय के शिक्षकों ने सामूहिक रूप से संकल्प लिया कि वह बेकसूर लोगों की जिंदगी बचाने के लिए इस अभियान में बढ़-चढ़कर अपनी - अपनी भागीदारी निभाएंगे। साथ ही आसपास एवं समाज के लोगों को भी जागरूक करेंगे। मानस इंटीग्रेशनल स्कूल के प्रांगण में आयोजित कार्यक्रम की शुरुआत स्कूल के निदेशक मणिकांत लाल दास के द्वारा दीप प्रज्वलित कर किया गया । जिसके बाद भीड़ हिंसा के खिलाफ दैनिक भास्कर के अहिंसात्मक अभियान के संबंध में विस्तृत रूप से जानकारी देते हुए स्कूल के निदेशक मणिकांत लाल दास ने कहा कि काफी दुख की बात है कि लोग किसी भी मानसिक रूप से विक्षिप्त व्यक्ति या बेकसूर व्यक्ति को अफवाह के नाम पर उनके साथ मारपीट करते हैं। उन्होंने स्कूल के बच्चों से कहा कि दैनिक भास्कर के इस अहिंसात्मक अभियान को आप अपने अपने गांव तक पहुंचाएं। स्कूल के बच्चों ने कतारबद्ध होकर भीड़ हिंसा के खिलाफ संकल्प लिया एवं कहा कि वह भी भीड़ हिंसा के किसी भी अपराध में किसी को शामिल नहीं होने देंगे। इसके लिए प्रभातफेरी निकालकर लोगों को जागरुक भी करेंगे। मौके पर शिक्षक रमेशचंद्र झा, गोपी राय, मनीष कुमार, पंकज कुमार, सुनीता कुमारी, निशा कुमारी आदि मौजूद थे।
दिन पंचायत शामिल लोग
25 दिन 338 114000
26 वां 12 3600
27 वां 6 1500
28 वां 10 2400
29 वां 12 2600
30 वां 06 1600
31 वां 09 2400
32 वां 10 2700
33 वां 09 2550
भीड़ हिंसा को रोकने के लिए दैनिक भास्कर और पंचायतों के अहिंसात्मक अभियान में स्कूल भी जुड़े
बेनीपुर में भीड़ हिंसा के खिलाफ जागरूकता कार्यक्रम में शामिल मानस इंटीग्रेशनल स्कूल के छात्र एवं शिक्षक।
अफवाह में किसी को शारीरिक यातना देना अपराध, रोकने को समाज के लोग आगे आएं
राजीव रंजन झा|कुशेश्वरस्थान
भीड़ हिंसा को रोकने के लिए दैनिक भास्कर की ओर से आयोजित अहिंसात्मक अभियान के तहत शनिवार को बेर पंचायत सरकार भवन में जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया। अध्यक्षता पंचायत की मुखिया अनिता देवी ने की। इसमें कई विभिन्न पंचायतों के मुखिया, वार्ड एवं पंचायत सचिव, रोजगार सेवक, विकास मित्र, किसान सलाहकार, आवास सहायक सहित दौ सौ से अधिक लोगों ने कार्यक्रम में भाग लिया। कार्यक्रम को संबोधित करते हुए मुखिया अनिता देवी ने लोगों से अफवाह के आधार पर निर्दोष लोगों के साथ हो रही अमानवीय घटना की रोकथाम की अपील की। साथ ही इस घटना को रोकने के लिए ग्रामीण स्तर पर जागरूकता अभियान शुरू करने पर बल दिया। बिहार सेवा समिति के टीम लीडर श्याम कुमार सिंह ने कहा कि भीड़ में कई अपराधी व असामाजिक तत्व होते हैं। जो अफवाह फैलाकर लोगों को भीड़ हिंसा का हिस्सा बनने के लिए प्रेरित करता है। इसके लिए हमें ऐसे लोगों की पहचान कर उनपर नजर रखनी चाहिए। उन्होंने कहा कि किसी भी प्रकार की हिंसा हमारे समाज के लिए कलंक है।
लोगों को अफवाह में नहीं पड़कर उसकी सच्चाई परखने की कोशिश करें
उन्होंने अफवाह का शिकार होने की आपबीती घटना का भी जिक्र किया और लोगों को अफवाह में नहीं पड़कर उसकी सच्चाई परखने की कोशिश करने की सलाह दी। औराही एवं बेर के जनप्रतिनिधि नवीन ठाकुर एवं रामसागर चौपाल ने कहा कि अफवाह की सच्चाई को जांचे परखे । किसी को शारीरिक यातना देना अन्याय है। हमारा संविधान हमें यह अधिकार नहीं देता है कि हम किसी को सजा दें। युवाओं को अपने आप पर काबू रखकर महज अफवाह से संदिग्ध व्यक्तियों के साथ मारपीट करने पर उतारू नहीं होना चाहिए। अफवाहों को फैलने से रोकना चाहिए एवं उसकी सत्यता को परखना चाहिए। मुखिया तारणी राम, पुलकित सदा, बलराम सिंह ने दैनिक भास्कर के इस अभियान की तारीफ करते हुए कहा कि किसी तरह की अफवाह मिलने पर उसे नियंत्रित करना समाज के समस्त बुद्धिजीवियों का दायित्व है। संदिग्ध लोगों के साथ मारपीट करने के बजाय अफवाह की सत्यता जांचने एवं पुलिस प्रशासन को घटना की सूचना देने के लिए लोगों से अपील की।
बैर पंचायत सरकार भवन में जागरूकता कार्यक्रम में शामिल लोग।