उचकागांव | नरकटिया नवका टोला के समीप दहिभाता पंचायत के सरपंच राजनारायण सिंह के फार्म हाउस से लगभग 4 दिन पूर्व हुए चोरी मामले में चार लोगों के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज कराई गई है। सरपंच राजनारायण सिंह का आरोप है कि फार्म हाउस से सौ मीटर की दूरी पर चकयोगा गांव के संतोष शर्मा पान की गुमटी है। वहीं संतोष शर्मा कुछ साथियों के साथ फार्म हाउस पर बैठकर शराब पीता रहता है। उन्हीं लोगों के द्वारा उनके फार्म हाउस में खड़े टैंपू के 2 बैटरी, चापाकल में लगे मोटर सहित अन्य सामान की चोरी कर ली गई है। मामले को लेकर सरपंच राजनारायण सिंह के आवेदन पर थाना क्षेत्र के चकयोगा गांव के संतोष शर्मा, कुचायकोट थाना क्षेत्र के नवका टोला गांव निवासी चंदर प्रसाद, सिबल प्रसाद, चंदन सहित चार केस दर्ज कराया।