18 दिसंबर से सात निश्चय योजना के कार्यों में लाएं तेजी : बीडीओ

5 वर्ष पहले
  • कॉपी लिंक
गुरुवार के दिन प्रखंड विकास पदाधिकारी की अध्यक्षता में प्रखंड कार्यालय के सभागार में पंचायत के सभी मुखिया के साथ एक विशेष बैठक आयोजित की गई ।

सभा को संबोधित करते हुए प्रखंड विकास पदाधिकारी कृष्णा राम ने सरकार की महत्वाकांक्षी सात निचयत योजना के तहत नल-जल, गली-नली कार्यों में तेजी लाने के लिए कहा। साथ ही उन्होंने कहा कि 18 दिसंबर से चयनित पंचायत के सभी वार्डों में कार्यों को प्रारंभ कर देना है । साथ उन्होंने कहा कि सात निश्चय योजना के तहत जो काम अधूरा पड़ा है । उसे 1 सप्ताह के अंदर पूरा करने का निर्देश दिया । उन्होंने कहा कि 1 सप्ताह के अंदर अगर अधूरे कार्यो को पूरा नहीं किया जाएगा तो उनके विरुद्ध जिला पदाधिकारी को प्रतिवेदन सुपुर्द किया जाएगा ।

मौके पर मुखिया प्रोफेसर अली ,अकबर अंसारी ,दिलीप बैठा, अनवर हुसैन, हरिनंदन यादव, बजेंद्र प्रसाद ,सुरेंद्र सिंह, राम नरेश मिश्रा ,नसीम मियां ,हरदौल मियां, पंचायती राज पदाधिकारी देवानंद सिंह, बलिंद्र सिंह सहित पंचायत के सभी मुखिया उपस्थित रहे।