शहर में बढ़ती लूट, छिनतई आदि घटनाओं को देखते हुए पुलिस अब सभी सरकारी कार्यालयों में तैनात सुरक्षा कर्मियों को सख्ती के साथ तैनात रहने की निर्देश दिया गया था। इसके बावजूद सिनेमा रोड स्थित स्टेट बैंक की मुख्य शाखा में तैनात 15 जवानों में पांच सुरक्षा कर्मी परीचारी प्रवर एवं दिवा मुंशी के औचक निरीक्षण में गैर हाजिर पाए गए। परीचारी प्रवर सत्येंद्र कुमार सिंह एवं दिवा मुंशी अनिल कुमार राम ने बताया सोमवार की रात के करीब आठ बजे उनके द्वारा बैंक का निरीक्षण किया गया था। जहां बैंक की सुरक्षा में तैनात 15 सुरक्षाकर्मियों में मात्र 10 ही उपस्थित पाए गए और पांच गायब मिले। जब इस संबंध में सुरक्षाकर्मियों से गायब जवानों के बारे में पूछा गया तो उन्हें बताया कि सभी बैंक के बंद होने के बाद बिना अनुमति के ही घर चले गए है। परीचारी प्रवर ने बताया कि फरार सुरक्षाकर्मियों के खिलाफ आगे की कार्रवाई के लिए आरक्षी अधीक्षक, वैशाली लिखा गया है। उन्होंने बताया गायब सुरक्षा कर्मियों में उमेश्वर प्रसाद सिंह, गणेश प्रसाद सिंह, जयकांत भगत, उपेंद्र राय एवं राज कुमार सिंह का नाम शामिल है।